Skip to playerSkip to main content
  • 5 months ago
सवाईमाधोपुर.जिला प्रशासन की अनदेखी से जिला मुख्यालय पर अब तक शहर व बजरिया में बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को निर्माण का इंतजार है। हालात यह है कि क्षतिग्रस्त पुलिया से लोगों को हरपल हादसे का अंदेशा बना है, मगर अब तक पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों को मजबूर क्षतिग्रस्त पुलिया के सहारे दूसरी ओर जाना पड़ रहा है। पुलिया की मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
गत सितम्बर 2024 में तेज बारिश के दौरान पुराने शहर के बड़ा राजबाग की पुलिया टूट गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक से पुलिया निर्माण जल्द करवाने की मांग की थी लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी पुलिया का निर्माण कार्य चालू नहीं हो सका है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।
लटिया नाले को पार कर ला रहे सामान
राजबाग की पुलिया टूटने से लोगों को खाने-पीने के सामने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। हालात यह है कि दुपहिया वाहन चालक दूध व आटा भी मोटरसाईकिल पर लटिया नाले को पार कर ला रहे है। वहीं गेहूं पीसवाने के लिए भी परेशानी हो रही है।
प्रशासन के आदेश हुए हवा-हवाई
जिला मुख्यालय पर राजबाग पुलिया व राजनगर की पुलिया गत सितम्बर में भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौका मुआयना कर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था लेकिन आठ माह बीत चुके है। ऐसे में कलक्टर के आदेश भी हवा हो चुके है। अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में पुलिया के दूसरी ओर रहने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं रोजमर्रा के कार्य भी व जीवन प्रभावित हो गया है।

ये बोले लोग...
खेतों में जाने में हो रही परेशानी
पुलिया के टूटने के बाद आम लोगों का रोजमर्रा का जीवन बहुत प्रभावित है। यह पुलिया शहर को राजबाग से जोड़ती है और वहां खेती कर कई लोग यहां से अपनी सब्जियां मंडी में ले जाकर भेजते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। पुलिया टूटने के बाद उन लोगों को अपने खेतों तक जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अनिकेत पारी, शहरवासी, राजबाग सवाईमाधोपुर

जल्द शुरू हो पुलिया का निर्माण
शहर राजबाग की टूटी पुलिया का अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। मॉर्निंग वॉक सहित शहर से सामान लाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिले।
राजेश मीना, शहरवासी, सवाईमाधोपुर

इनका कहना है...
शहर राजबाग की क्षतिग्रस्त पुलिया का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। किस विभाग के अधीन है, इसके बारे में जानकारी करवाता हूं।
संजय शर्मा, एडीएम, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00So
Be the first to comment
Add your comment

Recommended