Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 months ago
बीते दिनों प्रचंड गर्मी की लपट में झुलस रहे जैसलमेर को तेज हवाओं ने राहत दी है। आकाश में धूल की हल्की गर्दिश छाए रहने का भी सकारात्मक असर हुआ है। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले शुक्रवार को क्रमश: 43.5 और 26.1 डिग्री रहा था। इससे चंद रोज पहले जैसलमेर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के असहनीय स्तर को छू गया था। उसके बाद से पारे के तेवरों में आ रही लगातार कमी से आमजन को थोड़ा सुकून मिल गया है। शनिवार सुबह तेज शीतल हवाओं से वातावरण सुरम्य बन गया। दोपहर होते-होते आकाश में धूप चमकने लगी लेकिन पारे की उछाल में कमी आने से लू चलने के हालात नहीं बने। बीती रात में छत पर या खुले में सोने वालों को हल्की ठंडी हवाओं के चलने से कम्बल या चादर ओढ़ कर सोना पड़ा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I
Be the first to comment
Add your comment

Recommended