Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3 months ago
स्वर्णनगरी के बाशिंदों ने मौसम की पलटी का प्रत्यक्ष दीदार किया है। एक दिन पहले जहां प्रचंड गर्मी और लू के चलते पारा 46.9 डिग्री के उच्च स्तर पर पहुंचा हुआ था, वहां शनिवार को यह एकदम से 8.2 डिग्री गिर कर 38.7 डिग्री तक सिमट गया। दरअसल, मौसम चक्र में यह बदलाव अलसुबह बूंदाबांदी से आया। उसके बाद दिनभर आकाश में बादल छाए रहे और सूरज उनकी ओट में ही छिपा रहा। जिससे पारा तो भरपूर ढंग से गिरा लेकिन हवा थमी रही। इस वजह से लोग बारिश का इंतजार करते हुए पसीने में नहाने को मजबूर हो गए। वातावरण में नमी इतनी ज्यादा थी कि दुपहिया वाहन चलाने के दौरान पसीने छूटते रहे। यही स्थिति घरों व दुकानों में पंखों व कूलरों के आगे बैठने के दौरान रही। सूर्य की किरणों के धरती तक नहीं पहुंचने के चलते हीटवेव से शहरवासियों के साथ आए हुए ग्रामीणों व अन्य लोगों को छुट्टी मिली।

Category

🗞
News
Transcript
00:00So
Be the first to comment
Add your comment

Recommended