नई दिल्ली: नई दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार करते नजर आ रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट भी हॉट सीट से कम नहीं है. यहां आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह लगातार तीन बार से जीत रहे हैं. इस बार भी 'आप' ने जरनैल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस से पी एस बावा और बीजेपी ने पूर्व पार्षद श्वेता सैनी को टिकट दी है. 'ETV भारत' को तिलक नगर विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी श्वेता सैनी से विशेष बातचीत करने का मौका मिला. आइए जानते हैं वह किन मुख्य मुद्दों को लेकर मैदान में हैं? वहीं बाजार और महिला संबंधी समस्याओं को लेकर उनकी क्या योजना है?
Be the first to comment