Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11 months ago
अजमेर. वेदों की ओर लौटने का संदेश देने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर 18 से 20 अक्टूबर तक ऋषि उद्यान में तीन दिवसीय ऋषि मेले का आयोजन किया जाएगा। परोपकारिणी सभा के तत्वावधान में आयोजित मेले में देश भर से आर्य विद्वान, शिक्षक और आमजन ऋषि उद्यान में जुटेंगे।सभा के प्रधान ओममुनि ने बताया कि ऋषि मेले की शुरुआत शुक्रवार से होगी। इस दौरान वेद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका विषय वेद वर्णित ईश्वर-स्वरूप एवं नाम (ईश्वर के गुण, कर्म, स्वभाव) होगा। इसमें डॉ. सूर्यादेवी चतुर्वेदा का वेद प्रवचन होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत होंगे। विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे। साथ ही विभिन्न विद्वान चर्चा करेंगे।

Category

🗞
News

Recommended