- ऋषि उद्यान में देशभर से जुटेंगे वैदिक विद्वान अजमेर. महर्षि दयानंद की उत्तराधिकारी परोपकारिणी सभा के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर तीन दिवसीय ऋषि मेला पुष्कर रोड स्थित ऋषि उद्यान में 18 अक्टूबर से शुरू होगा। अजमेर स्वामी दयानंद की निर्वाण स्थली होने के कारण मेले में देशभर के साधु-संत व आर्यजन जुटेंगे। स्वामी ओमानंद व परोपकारिणी सभा के प्रधान ओम मुनि ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में तीन दिवसीय मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
Be the first to comment