स्वर्णनगरी में दिन भर उमस व गर्मी से आहत स्थानीय बाशिंदों को गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे मूसलाधार बारिश ने राहत दिलाई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, वहीं उमस ने झुलसाने में कोई कमी नहीं रखी। रात को साढ़े आठ बजे मौसम का मिजाज बदला और आंधी का दौर शुरू हो गया। कुछ ही देर में तेज बौछारों के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान मुख्य सड़कें व गली-मोहल्ले पानी से तरबतर हो गए। एकाएक मौसम में बदलाव आने से राहगीरों को सुरक्षित स्थान का आश्रय लेना पड़ा। बारिश के दौरान बिजली भी गुल हो गई।
Be the first to comment