Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
रसूलपुरा के इकबाल व रामदेव की पहल, अपने खर्च पर लगाई मशीन

- झील से सीधी डंपर में गिरेगी जलकुंभी
अजमेर. आनासागर झील को जलकुंभी से निजात दिलाने की दिशा में रसूलपुरा के इकबाल व रामदेव ने आगे आकर नया प्रयोग किया है। उन्होंने स्वयं के खर्च पर एक नई कन्वेयर बेल्ट युक्त मशीन जेट्टी पर बतौर प्रयोग लगाई है। यदि उनकी तकनीक सफल रहती है तो निगम का लाखों रुपए का व्यय बचने के साथ ही झील से जलकुंभी की जल्द सफाई की राह भी सुगम होगी। फिलहाल नई कन्वेयर बेल्ट को जेटी पर लगाकर मंगलवार से शुरू कर दिया गया है।
इस तरह अलग है नई मशीन. . .
इकबाल व रामचंद्र ने बताया कि काफी समय से जलकुंभी की समस्या को देख रहे थे। इसी बीच मशीन का डिजाइन आपस में बैठकर तैयार किया। निगम प्रशासन से अनुमति ली गई। हालांकि सरकारी मंजूरी व प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मशीन की लागत सामने आने की जानकारी होने के बावजूद स्वयं की रिस्क पर मशीन लगाने की अनुमति ले ली। पिछले एक पखवाड़े में मशीन तैयार कर मंगलवार से जेटी पर लगा दी। पूर्व में फाइबर व चमड़े से बने कन्वेयर बैल्ट लगाकर प्रयास किए। लेकिन वह कट-फट गया। लेकिन इस नए प्रयोग से कुछ उम्मीदें बढ़ी हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:30Bye guys.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended