Skip to playerSkip to main content
  • 2 years ago
अलवर. हनुमान जन्मोत्सव आज श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। घरों में ज्योत देखकर हनुमान जी महाराज को चूरमे का भोग लगाया जा रहा है। श्री हनुमान सेवा मंडल बगीची वाले अकबरपुर के तत्वावधान में केडलगंज चौक से अकबरपुर बगीचे वाले हनुमान मंदिर के लिए 14 वीं ध्वज तथा शोभायात्रा रवाना हुई। ध्वज यात्रा रवाना होने से पहले फूल मालाओं से सजे रथ में हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान कराई गई। ध्वज और शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण मोटू.पतलूए शिवजी, काली माँ, राधा.कृष्ण की झांकी रही। इसके अलावा शोभायात्रा में भजन मंडली, ताशा पार्टी, नासिक ढोल, बैंड, डीजे, पानी की प्याऊ शामिल रही। हाथो में ध्वजा लिए व वीर बजरंगी के जयकारे लगाते हुए हनुमान ध्वज यात्रा में भक्त चल रहे थे। वही डीजे पर बज रहे भजनों पर नृत्य करते हुए श्रदालु आगे बढ़ रहे थे। यात्रा में सबसे आखिरी में हनुमान जी महाराज का रथ था। इस रथ के आगे घटियाल पार्टी व छत्र लिए युवक चल रहे थे। मार्ग में कई जगहों पर यात्रा का स्वागत व हनुमान जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर बाद यात्रा बगीची वाले हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां ध्वज चढाए जाएंगे। यहां मन्दिर कमेटी की ओर से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। इधर हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर पर विशेष सजावट की गई है।

Category

🗞
News

Recommended