Paytm Payments Bank के खिलाफ RBI action के बाद Paytm की मुसीबतें अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगा दिया है. 29 फरवरी के बाद से पेटीएम नए कस्टमर्स को नहीं जोड़ पाएगा. पेटीएम पर अचानक आई इस मुसीबत से अब यूजर्स का भरोसा पेटीएम से टूट गया है..जिससे दूसरी कंपनियों को काफी फायदा हो रहा है..
Be the first to comment