चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अक्सर महिलाएं फेशियल करवाती है। फेशियल से त्वचा ना केवल साफ हो जाती है। बल्कि इसे मॉइश्चर भी मिलता है। साथ ही त्वचा रिलैक्स हो जाती है। फेशियल करवाने के दो से तीन दिन के बाद ही चेहरे पर ग्लो नजर आता है। इसलिए फेशिय़ल के बाद भी चेहरे की खास देखभाल की सलाह दी जाती है। फेशियल के बाद अगर सही तरीके से स्किन की केयर ना की जाए तो चेहरे पर वो मनचाहा ग्लो देखने को नहीं मिलता।
Be the first to comment