Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/8/2021
लोगों की लाइफ में जितना काम ज्यादा हो गया है. उतने ही वो बिजी भी ज्यादा हो गए है. बिजी इतने रहते हैं कि रात-रात भर काम में लगे रहते हैं. जिसके कारण नींद पूरी नहीं हो पाती. उसी वजह से उनमें आलस भर जाता है. उस आलस को दूर करने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. जैसे नई-नई डिशिज बनाना, घूमने चले जाना वगैराह. लेकिन, आज जरा अपने आलस को दूर भगाने का एक नया तरीका बताते है. भई, वो एक जापानी तरीका है. जो आपके आलस को कुछ ही मिनटों में दूर भगा देगा. तो चलिए, बिना टाइम वेस्ट किए तरीके देख लें. वैसे बता दें उस तरीके को काइजेन (Kaizen) कहते हैं. 
#JapaneseTechnique #BeatLaziness #OvercomeLaziness #NewsNationTV

Recommended

19:27