Devendra Jhajharia seals Tokyo Olympic berth with a new World record| Oneindia Sports

  • 3 years ago
Devendra Jhajharia, the 2016 Rio Paralympic champion in men’s F-46 javelin throw category, improved his world record on way to winning berth for the Tokyo Paralympic Games during the two-day national selection trials that concluded here on Wednesday. The 40-year-old para-athlete from Rajasthan hurled the javelin to a distance of 65.71 metres during the trials which was better than his own record of 63.97m.

जैवलीन थ्रोअर Devendra Jhajharia ने Tokyo Olympic का टिकट कटा लिया है. Devendra Jhajharia ने नेशनल ट्रायल्स में 63.97 मीटर के अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा. बुधवार को उन्होंने 65.71 मीटर का थ्रो फेंका और ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया. यह तीसरा मौका है जब Devendra Jhajharia ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. चुरू के रहने वाले Devendra Jhajharia के लिए बीता साल काफी मुश्किल रहा है. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था. पिताजी का क्रिया कर्म करने के बाद Devendra Jhajharia ने अब तक अपनी फैमिली से मुलाकात नहीं की है. और लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं. आपको बता दें, Devendra Jhajharia पैरालिंपिक गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

#DevendraJhajharia #TokyoOlympic #India

Recommended