Shivam Dube upper cut against Kane Richardson treat to watch in Wankhede| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Shivam Dube, Riyan Parag and Rahul Tewatia played fantastic cameos for the Rajasthan Royals as they recovered from a bad start to set Royal Challengers Bangalore a 178-run target. RR lost 4 quick wickets before the troika got going and led the recovery act against the Virat Kohli-led side. RCB are looking for their fourth consecutive win. The Royals with their backs to the wall and in need of a partnership had Shivam Dube and Riyan Parag steadied the ship with a free-scoring approach.


शिवम दुबे, कमाल के प्लेयर हैं. पर ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका आरसीबी में मिला नहीं था. राजस्थान रॉयल्स ने अपन साथ जोड़ा. तो जिम्मेदारी दी गयी. पारी को संभालने की. रन बनाने की और छक्के लगाने की. शिवम् दुबे इस पर खरे भी उतरे. आरसीबी के खिलाफ टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद शिवम् दुबे ही थे. जो टिके रहे. मध्य ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए. रनरेट को बनाए रखा. और अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. महज 32 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाकर शिवम दुबे चलते बने. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी लगाए. शिवम् दुबे की पारी की ख़ास बात ये रही कि उन्होने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए हैं. उदाहरण के तौर पर 11वें में केन रिचर्डसन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद. काफी उछाल भरी.

#ShivamDube #KaneRichardson #IPL2021

Recommended