There has been a split in the farmers movement after the ruckus and violence created during the Kisan Tractor rally held on Republic Day. Leader of Rashtriya Kisan Mazdoor Sangathan VM Singh has decided to separate himself and his organization from this movement by making serious allegations against Rakesh Tikait, leader of the Indian Farmers Union. He said that we end our movement here. Our organization is different from this movement. On the other hand, Bhanu Pratap Singh, the national president of the Indian Farmers Union Bhanu, has also announced to separate himself from the movement. He said that I am so saddened by the incident in Delhi that I announce from this time that I end my organization dharna. And big news of the day.
गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे बवाल और हिंसा के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ गई है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद और अपने संगठन को इस आंदोलन से अलग करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हम अपना आंदोलन यहीं खत्म करते हैं. हमारा संगठन इस आंदोलन से अलग है. उधर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने भी खुद को आंदोलन से अलग करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हुई घटना से इतना दुखी हूं कि मैं इसी समय से घोषणा करता हूं कि अपने संगठन के धरने को खत्म करता हूं. और दिनभर की बड़ी खबरें.