कांधला विवाहिता की संदिग्ध बीमारी से मौत: परिजनों ने किया हंगामा

  • 4 years ago
शामली कें कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक विवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। सूचना पर मृतका के परिजनों ने थाने पहुंचकर मृतका का पीएम कराने की मांग है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शानू की 24 वर्षीय पत्नी नसरीन काफी दिनों से बीमार चल रहीं थी। सोमवार की सुबह को नसरीन की घर पर हीं मौत हो गई। सूचना पर नसरीन के परिजन लोनी गाजियाबाद से थाने पहुंचे, जहां पर मृतका के परिजनों ने थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह से मिलकर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम कराने की मांग की। पुलिस ने मृतका के परिजनों की मांग पर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की मांग पर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Recommended