मैनपुरी: विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का लगाया आरोप

  • 4 years ago
मैनपुरी जनपद की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला काशी में विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि 22 वर्षीय मृतका सोनी के पर्स में रखे कान के झाले और अगूंठी रास्ते में गिर गए। झाले और अंगूठी खो जाने पर उसके ससुरालीजनों ने सोनी को बुरी तरह पीटा सोनी के मायके वाले सोनी को घर ले आये इसके बाद भी सोनी के ससुरालीजनों ने सोनी को फोन कर धमकाया जिससे परेशान होकर सोनी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मृतका के पति सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Recommended