Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
जनपद शामली के कांधला पुलिस ने 05 वर्षीय बालक लावारिस हालत में कस्बा कांधला में नहर के पास घूमता हुआ पीआरवी 3008 पर मौजूद का0 परवेश कुमार व का0 महताब को मिला। पीआरवी के द्वारा बालक की पहचान कराकर परिजनों को सुपुर्द करने का प्रयास किया परन्तु बच्चे के परिजन नही मिल सके। तत्पश्चात पीआरवी के द्वारा बालक को थाना कांधला पर लेकर आये। जहां थानाध्यक्ष द्वारा बालक के फोटो को विवरण सहित विवरण सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जिससे बालक के परिजनों को उसके बारे में सूचना मिल सके। थाना पुलिस की इस कार्यवाही के थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की पहचान मोनीश पुत्र मोबीन नि0 ग्राम भारसी थाना कॉधला शामली के रूप में हो गयी, बालक के पिता मोबीन के थाने पहुंचने पर बालक को उन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिजनों व कांधला कस्बा निवासियों द्वारा कांधला पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended