मेरठ। यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी एक गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु की शनिवार देर रात मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम के स्वीपर पर डिलीवरी कराए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने नर्सिंग होम की संचालक और स्टाफ के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि मृतका और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।
Be the first to comment