5-MY SPIRITUAL DIARY 108 - RAMAYAN (शिव धनुष भंग)

  • 4 years ago
राजा जनक ने प्रतिज्ञा की थी जो भी शूरवीर शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा देगा उसी से सीता जी का विवाह होगा। वहाँ पर उपस्थित सभी राजाओ ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी परन्तु कोई भी शिव धनुष को हिला नहीं सका, तब ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पर श्री राम ने धनुष को उठाकर तोड़ दिया जिससे उन्होंने स्वयंवर की शर्त को पूरा कर दिया। शिव धनुष की टूटने की आवाज़ को सुनकर परशुराम आये जिनका अभिमान भी श्री राम ने तोड़ दिया।

Recommended