बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा में हो रही भारी बारिश से नदी-नाले जमीन के सपाट बहने लगे हैं। यहां कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है और चहुंओर पानी ही पानी नजर आने लगा है। जिसके चलते रास्ते भी बंद हो गए हैं। ऐसे में थराद के हारिज रोड के नीचे से बह रहे नाले का जलस्तर धरती से भी उूपर हो गया है।
Be the first to comment