Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
घटनाओं पर बरतें सतर्कता, डीआईजी
#lockdown #corona #ghatna #police #Dig
चित्रकूट धाम मंडल बांदा परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के सत्यनारायण ने सोमवार की शाम अचानक थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस साइट में अपलोड की गई सूचनाओं को देखा। कार्यालय का सही रखरखाव होने तथा हेड मुहर्रिर के सही जवाब देने से खुश डीआईजी ने पुरस्कार की घोषणा की। सोमवार की शाम 6 बजे भ्रमण पर निकले डीआईजी के सतनारायण अचानक थाने आ जाने से पुलिस कर्मियों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने थाने का भ्रमण कर थाने में बेतरतीब खड़े वाहनों को क्रम से खड़ा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर रूम का निरीक्षण करते हुए दर्ज किए गए मुकदमों में सुसंगत धाराओं का अवलोकन किया। जिसे देखकर लोग उन्होंने संतोष जाहिर किया। बीट कर्मियों की रजिस्टर भी देखे और उन में दर्ज सूचनाओं के निस्तारण का निरीक्षण किया। कार्रवाई से डीआईजी संतुष्ट दिखे। उन्होंने थाने के हेड मुहर्रिर मोहम्मद शब्बीर खान से मालमाती सवाल-जवाब किए। हेड मुहर्रिर के सही जवाब पर उन्होंने मुहर्रिर को नगद इनाम देने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश यादव को न्याय संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने, अपहरण एवं हत्या के मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी निर्दोष को न फंसाया जाए। एएसपी एसके सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended