सरकारी ज़मीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा #lockdown #coroavirus #corona #dabbang #sarkarizameen #kabza सरकारी ज़मीनों पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं ।भले ही सरकार नये-नये कानून ला रही हैं मग़र इसका पालन नहीं हो रहा हैं ना ही इसका पालन कराया जा रहा हैं । उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर की हैं । जहाँ दबंगो द्वारा सरकारी ज़मीन पर मकान बना लिया हैं जिसके चलते पानी का निकास बन्द हो गया हैं जिसके चलते ग्रामीण इसका दंश झेल रहे हैं । वहीं इस मामले को लेकर प्रधान और ग्रामीण प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर और पत्र लिखकर परेशान हो गये हैं । तब भी निज़ात नहीं मिल रहा हैं इससे लाचार हैं और इससे पीड़ित ग्रामीण परेशान हो गया हैं। कोई अधिकारी जाँच करने तो आता हैं और अपना मोयाना कर चले जाते हैं जिसके कारण दबंगो का मनोबल ऊँचा हो गया हैं । और ग्रामीणों का न्याय से उठता जा रहा हैं न्याय से उमीद।
Be the first to comment