कैबिनेट मंत्री ने किया सहारनपुर मंडल में पहले सीएनजी पंप का शुभारंभ

  • 4 years ago
शामली। सहारनपुर क्षेत्र के प्रथम सीएनजी पम्प ने आज से काम करना प्रारंभ कर दिया। प्रदेश के
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सीएनजी पम्प
का उद्घाटन किया। नगर के करनाल हाईवे पर चौधरी सर्विस स्टेशन पर गुरुवार शाम को प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने जनपद के प्रथम सीएनजी पम्प का विधिवत् उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र का प्रथम सीएनजी पम्प है, इस पम्प के संचालन से क्षेत्र के लोगां को सस्ते वाहन की सुविधा प्राप्त होगी और क्षेत्र के लोगों को प्रदूषण रहित वातावरण उपलब्ध होगा, इससे इस क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा।

सीएनजी के बारे में राजकुमार सिंह चीफ मैनेजर आईजीएल ने बताया कि सीएनजीएक कम्प्रेसड नेचुरल गैस है, इसका सबसे बड़ा फायदा इसका सस्ता होना है। यह दूसरे ईंधन जैसे पैट्रोल, डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है। सीएनजी से मिलने वाला माइलेज पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक होता है। इससे निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता है। यह वाहन के इंजन की क्षमता को बढ़ाता है, शुरूआत में इसको फिट करवाने के लिए थोड़ा खर्च जरूर आएगा, लेकिन बाद में इसका बहुत कम खर्च आता है। इस गैस के उपयोग से इंजन की आवाज कम हो जाती है, जिससे बहुत कम ध्वनि प्रदूषण होता है। सीएनजी पर्यावरण हितैषी
है, इससे कार्बन उत्सर्जन ना के बराबर होता है। पर्यावरण पूदषित कम होता है, जिससे श्वांस व दमा के रोगियों की संख्या में कमी आएगी। सीएनजी की प्रत्येक गाड़ी 30-35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का एवरेज देती है, जो मात्र 1.5 रुपए किमी का खर्च पड़ता है। कोई भी व्यक्ति मोटर साईकिल के खर्च में कार में अपने परिवार के साथ सुरक्षित सफर कर सकता है। इस अवसर पर नितिन श्रीवास्तव चीफ रीजनल मैनेजर एचपीसीएल, रामनाथ कुमार सेल्स मैनेजर, एसके गर्ग असिस्टेंट जनरल मैनेजर आईजीएल, चौधरी सर्विस सेंटर के मालिक सूर्यवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Recommended