किसी के प्रश्न के उत्तर में मितेया क्रोध के होने के कारण बताते है। वह कहते है कि क्रोध बुरी चीज नहीं है। उन्होंने क्रोध की महाभारत के किरदार दुर्योधन से तुलना की है। मितेया कहते है की क्रोध के तीन मुख्य कारण है। पहला कारन है कि आपकी आमदनी आपके रोजमर्रा के खर्च से कम है और आप शिशुपाल से ग्रसित है तो आपको क्रोध आएगा। दूसरा कारण है यदि आपका कोई उपहास करे और तीसरा कारण है कि आपके हक़ की वस्तु या स्तिथि आपको ना दी जाए।
मितेया कहते है कि दुर्योधन क्रोध का प्रतिक है और उससे यही सीखना है कि कृष्ण और सेना में कृष्ण का चयन हमें करना चाहिए। विवेक पूर्वक किया गया क्रोध एक बहुत काम की चीज है।