Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
पुलिस कमिश्नर पहुंचे कोरोना संक्रमित के घर, जांच कर किए हस्ताक्षर
- की नजर में होम आइसोलेट रहेगा संक्रमित
- प्रतिदिन दो बार संबंधित थाना पुलिस संक्रमित के घर पर दस्तक देकर करेगी जांच

जोधपुर.

यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे होम आइसोलेशन किया गया है तो वह पुलिस की नजर में घर के अंदर ही रहेगा। संबंधित पुलिस स्टेशन गश्त के दौरान दिन में दो बार कभी भी संक्रमित के घर होने की जांच करेंगे। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने मंगलवार शाम पावटा बी रोड स्थित संक्रमित के मकान पर चस्पां जांच प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर 'हर घर दस्तकÓ अभियान की शुरूआत की।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन या क्वॉरंटीन के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उसी के तहत जिला कलक्टर व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत व पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के साथ बैठक में होम आइसोलेशन वाले संक्रमित व्यक्तियों की पुलिस से निगरानी रखने का निर्णय किया गया। इसके लिए 'हर घर दस्तकÓ अभियान शुरू करने का निर्णय किया गया।

अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी धर्मेन्द्रसिंह व अन्य अधिकारी शाम को पावटा बी रोड स्थित एक मकान पहुंचे, जहां एक व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। पुलिस कमिश्नर ने मकान पर चस्पा जांच प्रपत्र पर खुद का नाम, समय, टिप्पणी के साथ हस्ताक्षर किए।
प्रतिदिन जांच रिपोर्ट डीसीपी कार्यालय कार्यालय जाएगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों की सूची पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है। संबंधित थाने से गश्त करने वाले पुलिसकर्मी दिन में दो बार उसकी जांच करेंगे। मकान पर एक प्रपत्र भी चस्पा किया जाएगा। उस पर जांच करने वाले पुलिसकर्मी का नाम, दिनांक, समय व टिप्पणी के साथ हस्ताक्षर होंगे। जांच रिपोर्ट की एक अन्य प्रति रोजाना डीसीपी कार्यालय भेजनी होगी।
पॉजीटिव के घर से बाहर निकलने की शिकायत

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन का कहना है कि कोरोना संक्रमण बढऩे के पीछे आमजन की लापरवाही सामने आई है। कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति हमेशा घर में न रहकर बाहर निकलते हैं। जिला कलक्टर व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय किया गया था कि होम आइसोलेशन वाले संक्रमित व्यक्तियों की पुलिस आकस्मिक निगरानी कर जांच की जाएगी। ताकि यह पता लग सके कि वह घर में ही है। क्वॉरंटीन नियमों की पालना कर रहा है अथवा नहीं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended