जनपद में देर रात सुबह बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी की तरफ से सोनभद्र आ रही बलकर वहन अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व अधिकारियों की टीम ने रेस्कूयू कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में दो को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जबकि एक को पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया।
#Accident #Bleakeraccident Sonbhadra
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बलकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल पर पलट गई। वाहन में 8 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन राख से लदी हुई थी और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मामले में अधिकारीयों का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बचाव कार्य जारी है। क्रेन से गाड़ी को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, वाहन में सवार अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि हादसे से चंद कदमों की दूरी पर सुकृत चौकी होने के बावजूद एक घंटे के बाद डायल 100 नंबर की पुलिस ही मौके पर आई।
Be the first to comment