.बाघों के संरक्षण मामले में भारत ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, साल 2018 में किए गए बाघों के सर्वे ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट करके ये जानकारी शेयर की है और खुशी जाहिर की है. #TigerIndia #TigerCensus #GWR #Rajasthan_Patrika #User_Neeru
Be the first to comment