धरती से लेकर अंतरिक्ष तक एक खास तरह का नेचुरल लाइट शो देखने को मिला है। दुनिया के कई हिस्सों में यह लाइट शो देखा गया। दरअसल यह कुछ और नहीं बल्कि कॉमेट नियोवाइज जिसे सी /2020 एफ 3 भी कहा जा रहा है। उसे देखा गया है। इस कॉमेट को पहली बार मार्च में ही खोजा गया और जुलाई में यह धरती के काफी नजदीक रहने वाला है। #CometNeowise #Space #Comet #Rajasthan_Patrika #User_Neeru
Be the first to comment