कुम्भलगढ़. सोमवार को चैत्री नवरात्रि की अष्ठमी के शुभ अवसर पर परशुराम महादेव मन्दिर (कुम्भलगढ़) पर विश्व कल्याण के लिए महंत हरिहर पुरी गोस्वामी एवं पुजारी जितेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा सपरिवार यज्ञ किया गया। साथ ही देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना की गई की इस संकट की घड़ी में भगवान इस धरती की कोरोना महामारी से रक्षा करें।
Be the first to comment