Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
पशु चिकित्सालय के नए भवन का निर्माण बजट का स्वीकृत

पशु पालकों को मिलेगी सुविधा
बमोरीकलां में पशु चिकित्सालय के नए भवन का निर्माण बजट की स्वीकृति के आदेश मिल गए हैं। अब भवन निर्माण का कार्य अब जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चिकित्सालय भवन के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुए लगभग 6 माह से भी अधिक समय हो चुका है। विभाग के पास बजट का अभाव होने से निर्माण कार्य अधर झूल में लटका पड़ा हुआ था। जबकि नए भवन के लिए विभाग द्वारा पिछले कई सालों से भूमि का चयन कर एलॉटमेंट प्रक्रिया भी पूर्ण करवा ली गई थी। विभाग के कनिष्ट अभियंता हरिचरण मीणा ने बताया कि इस चिकित्सालय के लिए स्वीकृत राशि से दो कमरे व बरामन्दे का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर ही कार्य स्थल पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आदेश दे दिए हैं।
पशु पालकों को इलाज में राहत
गौरजलब है कि यहां पर भवन के अभाव में वर्तमान में एक कमरे में ही चिकित्सालय चलाया जाता हैं। जगह का अभाव होने से पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान करने के लिए खेल मैदान का सहारा लेना पड़ रहा है। जबकि इस चिकित्सालय में कस्बे सहित कोटा जिले के हरिपुरा,निमोदा, खेड़ा, ढिंढोरा,अरनिया गांवों के साथ ही समीपवर्ती मध्यप्रदेश के कई गांवों के लोग अपने पशुओं का इलाज करवाने के लिए पहुचते हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended

2:56