राजस्थान के मेवात में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर लगातार न्यूज नेशन की रिपोर्टिंग जारी है. मेवात के हालाद हिंदुओं के लिे बुरे से बुरे होते जा रहे हैं. यहां भारत सरकार का नहीं बल्कि तबलीगी जमात का कानून चलता है. इलाका ऐसा कि पुलिस भी कदम रखने से डरती है. वहीं हिंदू लड़कियों की इज्जत यहां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. ये कैसा हिंदुस्तान में देखिए आखिर क्यों मेवात में गूंजती है हिंदुओं की चीख. #Mewat #Conversion #DeshKiBahas #DeepakChaurasiya
Be the first to comment