गोरखपुर। 2012 के दिल्ली गैंगरेप और हत्या मामले में निर्भया के माता-पिता की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों का मंगलवार को डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 22 जनवरी, सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। बता दें कि निर्भया को इंसाफ दिलाने में गोरखपुर के अवनींद्र की भूमिका अहम रही है। बस में जिस समय निर्भया के साथ दरिंदगी हुई थी, उस वक्त गोरखपुर के अवनींद्र उसके साथ थे। अवनींद्र ने दरिंदों से लोहा भी लिया, लेकिन निर्भया को बचा नहीं सके। मामले में वे ही चश्मदीद गवाह भी बने। निर्भया केस पर फैसला आने के बाद अवनींद्र के पिता भानु प्रताप पाण्डेय ने कहा....
Be the first to comment