Badrinath के कपाट Lockdown के बीच 15 May को खोला गया, जानें कैसी थी तैयारी | Boldsky
  • 4 years ago
Badrinath temple will reopen after its winter closure on 15th May 2020, with only 27 people, including the main priest. The temple authorities have arranged special opening day rituals in Pandukeshwar's Yog Dhyana Badri Temple, that falls en-route to Badrinath . Badrinath reopens during lockdown and devotees were not allowed to worship and get glimpse of badrinath dham.

इस वर्ष बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले 30 अप्रैल रखी गयी थी, मगर कोरोना वायरस के कहर का प्रभाव धार्मिक गतिविधियों पर भी पड़ा। हिंदू धर्म के मानने वाले श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम खासा महत्व रखता है। अब इसके कपाट 15 मई की सुबह 4.30 बजे खोला गया है। ऋषिकेश से आये फूलों से इसका द्वार सजाया गया है। कपाट खुलने से जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि इस काम में लगे लोगों ने सेहत से जुड़े सभी मानकों का ख्याल रखा है। जानते हैं इस बार कोरोना वायरस के कारण बद्रीनाथ के कपाट खुलने की पूरी प्रक्रिया किस तरह प्रभावित हुई है।

#BadrinathReopeningVideo #BadrinathLockdown #BadrinathReopens
Recommended