चीन से पूरी दुनिया में फैल कोरोना वायरस ने एक महामारी का रुप धारण कर लिया है. लेकिन इससे पहले भी दुनिया में महामारी के प्रकोप को करीब से देखा है.तभी मेने एक छोटासा रिसर्च किया तब मुझे कुछ अजीब सयोग देखनेको मिला,आखिर हर सौ साल में ही क्यों महामारी फैलती है ? हर सदी के 20 वे साल में ही क्यों महामारी आती है ?
सन 1720 में यूरोप में फैल प्लेग फिर 1820 में एशियाई देशों में कॉलेरा ने महामारी का रूप लिया. ठीक 100 साल बाद फिर 1920 में स्पैनिश फ्लू ने कहर बरपाया था और अब 2020 में कोरोना लोगों एक बड़े महामारी के रुप में उभर कर सामने आया है.
Credits-
Images - www.pixabay.com
www.wikipedia.com
commons.wikimedia.org
Videos - www.pixabay.com
Background Music - https://www.purple-planet.com/
Comments