मथुरा: लॉकडाउन में दौरान तस्करी की शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 4 years ago
मथुरा में छाता कोतवाली पुलिस ने इस संक्रमण काल के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा दी जा रही सूचना के परिपेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में लॉक डाउन के समय में बीती रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक देहात और पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन के निर्देशन में चेकिंग करते हुए छाता कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पूरन ढाबा से जीतू को हरियाणा मार्का देसी शराब के 14 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि अपने साथ ही पूरन के साथ अपने ढाबा पर हरियाणा राज्य की अवैध शराब का लॉक डाउन के दौरान विक्रय कर रहा था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान पूरन पुत्र डोरी मौके से भाग जाने में सफल रहा वहीं पकड़े गए अभियुक्त जीतू को कोतवाली पुलिस थाना छाता ले आई, जहां उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।