Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11/1/2020
थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 1-11-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मेरेगांव हार में प्रवेश सिंह लोधी अपने खेत की टपरिया में एवं खेत के पास नाला में अवैध शराब छुपाकर रखे हुई है| सूचना पर मेरेगांव हार मे प्रवेश सिंह लोधी के खेत की टपरिया के पास दबिस देते हुए घेराबंदी की गयी| एक व्यक्ति पुलिस को देखकर टपरिया से निकलकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रवेश सिंह लोधी उम्र 30 वष्र्र निवासी ग्राम पावला का रहने वाला बताया। टपरिया की तलाशी ली गयी तो टपरिया के पास 4 प्लास्टिक के गुम्मों में हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब तथा खेत के पास नाले मे 02 प्लास्टिक के गुम्मों में 20 लीटर कच्ची शराब रखी मिली, आरोपी प्रवेश सिंह लोधी से कुल 80 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने मे उपनिरीक्षक संजय पाण्डे, सहायक उपनिरीक्षक बी.पी. मरावी, संतोष ठाकुर, आरक्षक की हरिनारायण की भूमिका सराहनीय रही।

Category

🗞
News

Recommended