मथुरा: लॉकडाउन में जानवरों की सेवा कर रहीं है समितियां

  • 4 years ago
मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के महानगर मथुरा में अपनी मुहिम चलाई लॉक डाउन के बाद जानवरों को खाना ना मिलने के कारण बंदरों और गाय व अन्य जानवरों की हालत बहुत खराब है l इसी का संज्ञान लेते हुए पिछले काफी दिनों से लगातार प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा के संयोजन में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम कैंट रेलवे, भूतेश्वर, डीग गेट चौराहा होते हुए गोकुल रेस्टोरेंट तक अभियान हर रोज चलाया जा रहा है l बंदरों के साथ गाय और नंदी बाबा के लिए भोजन के रूप में भीगेे हुए टमाटर ,चने केले ,और हरे खीरे के साथ हरी सब्जियां लेकर पहुंचे l कई दिनों से भूखे बंदर वा अन्य जानवर भोजन को देखकर प्रफुल्लित होते हुए मनपसंद भोजन ले रहे है l