शामली: सहारनपुर सिपाही सहित शराब तस्कर तस्करी करते गिरफ्तार

  • 4 years ago
जनपद सहारनपुर में मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से पंजाब मार का शराब सहित उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही व एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी का कहना है कि मुखबिर के बताए गए स्थान पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही व एक प्राइवेट शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Recommended