Parliament Session सोमवार से , गूंजेगा Delhi Violence का मुद्दा |Top news| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The matter of Delhi violence is going to arise in Parliament. The second phase of the budget session is going to start from Monday. During this time, the Congress is going to raise the issue of Delhi violence vigorously. AIMIM leader Asaduddin Owaisi has attacked Prime Minister Narendra Modi over the riots in North East Delhi. Violence in the north-eastern region of Delhi has been completely controlled. Meanwhile, the body has been recovered from the drain in Gokulpuri area of ​​Delhi on Sunday morning. At the Kolkata rally, Union Home Minister Amit Shah appealed to the people to 'give five years to the Modi government and we will make the state' Sonar Bengal '. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is on a Noida tour. Rashmi Uddhav Thackeray, the wife of Maharashtra Chief Minister and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, will now be the new editor of the party mouthpiece Saamana. And big news of the day.

दिल्ली हिंसा का मामला संसद में उठने जा रहा है. सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस दिल्ली हिंसा के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने जा रही है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हिंसा पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इसी बीच दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार सुबह नाले से शव बरामद हुआ है. कोलकाता की रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की कि 'मोदी सरकार को पांच साल दीजिए और हम राज्य को 'सोनार बंगाल' बना देंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा दौरे पर हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि उद्धव ठाकरे अब पार्टी मुखपत्र सामना की नई संपादक होंगी. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi