बाड़मेर। 14 फरवरी 2020 को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इस दिन कई प्रेम कहानियां देखने, सुनने और पढ़ने को मिलेंगी। कोई लैला मजनूं सरीखी तो कोई हीर रांझा सी। आइए, मोहब्बत के इस मौके पर आपको बताते हैं महाराष्ट्र की युवती और राजस्थान के युवक की एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में जिसमें 17 साल बाद भी प्रेम की ढेर सारी मिठास है। इनका इश्क गुड़ से भी मीठा है। इसमें एक-दूसरे के लिए जान तक दांव पर लगाने की हिम्मत और साया बनकर साथ निभाने का वादा है।
Be the first to comment