सांसद और भोजपुरी एक्टर रविकिशन ने कहा कि कौन मां-बाप चाहेगा उसका बच्चा बॉलीवुड में जाकर नशेड़ी हो जाए. अपने देश के युवाओं को बचाने के लिए स्टैंड देता हूं तो इसमें कोई राजनीति है. बॉलीवुड मेरा भी है, मैं भी 30 साल दिए हैं. मेरे समाज और देश की जनता ने मुझे बनाया है, मैंने ही कहा था कि जिंदगी झंड है फिर भी घमंड बा. बॉलीवुड इंडस्ट्री को बचाना चाहता हूं, मैं युवाओं को बचाना चाहता हूं. मुझे लानत है अगर मैं अपनी बिरादरी के लोगों को बचा न सकूं. #किसेबचारहींजयाबच्चन #DeshKiBahas #Bollywood
Be the first to comment