बॉलीवुड डेस्क. जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला भंसाली की भांजी शरमीन सहगल, फिल्म मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। मेकर्स ने मलाल का नया गाना उधाल हो रिलीज किया है। यह एक डांस नम्बर है। इस गाने में मीजान और शरमीन मराठी अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने को आदर्श शिन्दे ने आवाज दी है, वहीं म्यूजिक संजय लीला भंसाली ने तैयार किया है। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।
Be the first to comment