What did Priyanka Gandhi do to make UP leaders angry. To handle the deteriorating situation of the Congress in UP, the party's General Secretary Priyanka Gandhi took the command, but now the interior is not looking right. Resentment about the removal of old and veteran local leaders of the party from the UP Congress Committee is now visible.
यूपी में कांग्रेस की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कमान तो संभाल ली, लेकिन अब अंदरखाने कुछ सही नहीं दिख रहा है. पार्टी के पुराने और दिग्गज स्थानीय नेताओं को यूपी कांग्रेस कमेटी से निकाले जाने को लेकर नाराजगी अब साफ दिखने लगी है.