अलवर/भरतपुर। कश्मीर के शॉपियांं जिले में गुरुवार को राजस्थान के के ट्रक चालक व खलासी की आंतकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चालक का शव मिल चुका है जबकि खलासी लापता है। अलवर के सदर थाना इलाके के खोहा का बास निवासी ट्रक चालक मोहम्मद इलियास व उसके साथ भरतपुर के पापड़ा गांव निवासी खलासी जाहिद 17 अक्टूबर 2019 को जयपुर से आर्मी के लिए दूध लेकर कश्मीर गए थे। वहां से वो शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में सेब लेने के लिए चले गए। जहां आतंकवादियों का शिकार हो गए।
Be the first to comment