गौनाहा,संवाददाता:- वीटीआर के गोवर्धना वन क्षेत्र के टहकौल गांव के पूर्व गंगुली नदी के किनारे बाघ ने एक नीलगाय का शिकार किया है l वैसे वन कर्मियों ने नील गाय के शव को अपने कब्जे में ले लिया है l इस आशय कि जानकारी देते हुए वन रक्षी अमोद कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंच मृत नील गाय को अपने कब्जे में ले लिया गया है l बाघ की ट्रैकिंग के क्रम मे पाया गया कि बाघ शिकार करके आस पास ही गन्ने के खेत में छीपा हुआ है l रेंजर मानवेन्द्र चौधरी ने बताया की मृत नील गाय के शव को दफ़न कर दिया जाएगा l वही वन कर्मी बाघ पर कड़ी नजर रखे रखे हुए तथा बाघ की पग मार्क की लगातार ट्रैकिंग कर रहें है एवं प्रयासरत है कि बाघ रिहायशी इलाकों को छोड़ कर जंगल में चली जाए l
Be the first to comment