Indian fans trolled ICC for disrespecting Rahul Dravid | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
In a major goof-up, the International Cricket Council (ICC) listed former India captain Rahul Dravid as a left-handed batsman in their Hall of Fame page on the website.BATTING, LEFT-HAND was written in Dravid's section on the ICC website, drawing flak from social media.Dravid, last year, became the fifth Indian to be inducted in the Hall of Fame.To mark the occasion, Dravid had received his commemorative cap from fellow ICC Hall of Famer Sunil Gavaskar before the start of the fifth and final ODI between India and the West Indies in Thiruvananthapuram.

आईसीसी ने भारत के एक बड़े दिग्गज खिलाड़ी को लेकर ऐसी गलती की है जो कि बहुत सिर्फ हास्यपद है। द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने दायें नहीं बल्कि बायें हाथ का बल्लेबाज बताया है। हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया है। आईसीसी की वेबसाइट पर जहां हॉल ऑफ फेम के खिलाड़ियों का विवरण है वहां पर राहुल द्रविड़ के सामने बायें हाथ का बल्लेबाज बताया गया है। आईसीसी की यह बड़ी गलती सामने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी खलबली मची है और लोग आईसीसी को उसकी गलती बताने में जुट गए हैं।

#RahulDravid #ICC #RahulDravidLeftHandedBatsman
Recommended