Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
married man ran away with brother in law's wife to marry
इलाहाबाद/प्रयागराज। कहते हैं प्यार अंधा होता है। जब इसका खुमार चढ़ता है तो सही-गलत की समझ खत्म हो जाती है। प्यार में अंधेपन का एक ताजा उदाहरण सामने आया है। चार बच्चों की मां और तीन बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह अपना घर-परिवार छोड़कर भाग निकले और शादी करने के लिये प्रयागराज पहुंच गये। युवक आगरा का रहने वाला है, जबकि महिला हाथरस की रहने वाली है। रिश्ते में युवक, महिला का जीजा है। महिला, युवक के साले की पत्नी है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया है। प्रयागराज आकर दोनों ने शादी कर ली और हाईकोर्ट से सुरक्षा के लिये याचिका दाखिल करने की तैयारी में थे कि महिला के ससुरालवाले हाईकोर्ट पहुंच गए। गेट के पास से महिला को बातचीत के बहाने बुलाया गया और फिर गाड़ी में बैठाकर परिजन भाग निकले। एक और प्रेमी युगल के अपहरण की सूचना पुलिस को संबंधित वकील ने दी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में आस पास के जिलों को सूचना दी गयी और घेराबंदी शुरू हुई तो कौशांबी जिले में महिला व उसके साथ दोनों को परिजनों से हाईकोर्ट के पास से पकड़ लिया। सभी को वापस प्रयागराज ले आया गया, जहां परिजनों व प्रेमी जोडों के बीच पंचायत चल रही है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended