फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में एक महिला कुएं में घायल हालत में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने की वजह से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पूछताछ में महिला ने जो बातें बताईं उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
घटना फतेहपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले लवकुश नाम के एक युवक का पड़ोस के गांव में रहने वाली महिला से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक जुलाई को लवकुश की शादी हुई, उसने अपनी सुहागरात से पहले प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया गया। प्रेमिका ने लवकुश से उसे अपने साथ रखने का दबाव बनाया। काफी देर तक समझाने के बाद जब शादीशुदा जिंदगी में प्रेमिका बाधक बनती नजर आई तो लवकुश ने चाकू से उस पर वार कर दिया और मरा हुआ समझ कर उसे पास के कुएं में फेंककर फरार हो गया।
Be the first to comment