वाराणसी। काशी के जैतपुरा में बागेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर में नवरात्र में कड़हा पूजन होता है, जिसमें सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में पुजारी खौलती हुई खीर, दूध, घी और आग से खेलता है। इसके बाद वह अग्निदेव को पसंद करने के लिए अग्निकुंड में अपना सिर तक झोंक देते हैं। दरअसल, देश में समृद्धि और शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण ने शक्ति की पूजा-अर्चना शुरू की थी, इसे आज भी किया जाता है। इसमें पुजारी खौलती खीर को बदन पर डालकर और आग से खेलकर देवी की आराधना करते हैं।
Comments